नवगछिया। बिहपुर थाना पुलिस ने बुधवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा में छापेमारी कर कोर्ट के वारंटी अरुण यादव को एएसआई रमेश कुमार ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर 2015 में मारपीट, जानलेवा हमला व अन्य मामले में जमानत पर था। अभियुक्त का बिहपुर सीएचसी में मेडिकल जांच के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया।