विश्कर्मा पूजा नगर सरकार भवन मे धुमधाम से मनाए गए।। सभापति नीलम देवी ने सभी वार्ड मे सूखा एवं गिला कचरा का उठाव के लिए नए वाहन का पूजन किए।

विश्कर्मा पूजा नगर सरकार भवन मे धुमधाम से मनाए गए।। सभापति नीलम देवी ने सभी वार्ड मे सूखा एवं गिला कचरा का उठाव के लिए नए वाहन का पूजन किए।

IMG 20210918 WA0007

विश्कर्मा पूजा नगर सरकार भवन मे धुमधाम से मनाए गए।। सभापति नीलम देवी ने सभी वार्ड मे सूखा एवं गिला कचरा का उठाव के लिए नए वाहन का पूजन किए

विश्वकर्मा पूजा को लेकर भागलपुर सुल्तानगंज के नगर सरकार भवन में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नगर सरकार भवन में विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा को बैठते हुए विधिविधान के साथ पूजा अर्चना किये गए। इस दौरान नगर के सभापति नीलम देवी ने विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना करते हुए पत्येक वार्ड में सफाई के लिए नए छोटे एवं बड़े वाहनों की पूजा अर्चना किए गए । इस दौरान नगर सभापति नीलम देवी एवं वार्ड पार्षद नवीन कुमार बन्नी, राहुल यादव, जयप्रकाश यादव, बीवी गुलशन आरा, संध्या देवी, विजय बिंद, सौरभ कुमार,राहुल कुमार सहित इत्यादि वार्ड पार्षदों ने सभी वाहन चालक को अंग वस्त्र से सम्मानित किए। साथ ही नगर परिषद के ऑपरेटर को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किए। इस दौरान नगर सभापति नीलम देवी ने मीडिया को बताया कि शहर के 25 वार्ड में नए छोटी बहन का पूजा अर्चना किया गया जो नगर के 25 वार्डो में सूखा एवं गीला कचरा का उठाव तीव्र गति से किया जाएगा। पहले वाहन नहीं होने के कारण कचरा उठाने में परेशानी होती थी अब वह समस्या नहीं होगी। इसके लिए नए वाहन नगर परिषद के द्वारा मंगाया गया जो शहर के विभिन्न वार्डों में घूम घूम कर गिला एवं सूखा कचरा का उठाव किया जाएगा । इस दौरान नगर के कर्मचारी राजीव रंजन, दिलीप दुबे, गोपाल झा, विकास कुमार ,सुभाष कुमार ,क्रांति कुमारी, अलका कुमारी सहित इत्यादि कर्मचारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *