भागलपुर सुलतानगंज के मदरिया पावर हाउस मे विश्वकर्मा पुजा धुमधाम से मनाया गया।इस दौरान बिजली विभाग के कर्मचारी दिलिप कुमार झा ने बताया कि हर साल कि भार्ती इस वर्ष भी विश्वकर्मा पुजा धुमधाम मनाया जा रहा जो कि ग्रीड के परिसर मे विश्कर्मा भगवान कि प्रतिमा स्थापित कर पुजा पाठ किए गए।साथ ही 33/11केबी, पावर सब स्टेशन( 33/11 केबी )मे भी विश्वकर्मा पुजा धुमधाम से भी मनाए गए। इस दौरान बिजली विभाग के एसडीओ मिथलेश कुमार मिंटु,जेई चन्दन कुमार, एंव जेई दिलिप कुमार राम,कर्मचारी घनश्याम मंडल,सहित इत्यादि सभी विभाग के कर्मचारी भगवान विश्वकर्मा कि पुजा अर्चना किए।।
सुलतानगंज मदरिया पावर हाउस मे विश्वकर्मा पुजा धुमधाम से मनाए गए।।
सुलतानगंज मदरिया पावर हाउस मे विश्वकर्मा पुजा धुमधाम से मनाए गए।।
