विश्व पर्यावरण दिवस पर खेल संघ के द्वारा पौधरोपण किया गया ।। InquilabIndia

IMG 20210605 WA0059
  • विश्व पर्यावरण दिवस पर खेल संघ के द्वारा पौधरोपण किया गया
    रवींद्रनाथ ठाकुर।नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा बिहपुर के रेलवे मैदान परिसर में शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधरोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस का नेतृत्व राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार कर रहे थे। इस मौके पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के मुख्य संरक्षक सह बिहपुर विधायक ई0 कुमार शैलेंद्र ने कहा कि पर्यावरण देश ही नही पुरे विश्व के लिए एक खतरा है। तेजी से समाप्त हो रही जंगल,वायु प्रदुषन,विलुप्त हो रही है पशु पक्षी,जल संकट में है और इसी कारण आये दिन कोई ना कोई आपदा का सामना करना पड़ता है।
    अगर हम इसी तरह अपने पर्यावरण को नुकसान पहुचाते रहे तो वो दिन दूर नही जब पृथ्वी का विनाश होने से कोई नही बचा सकता है।
    इसी लिए अगर हम सब इस भयानक विनाश से बचना चाहते है और हमारी आने वाली पीढ़ी को एक खुशनुमा स्वक्ष वातावरण देना चाहते है तो हम सब को मिल कर इस भयानक समस्या से लड़ना होगा और अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमे मिलजुल कर कार्य करना होगा और ये संकल्प लिया गया कि अपने विधानसभा के हर एक घर में पेड़ लगवाएंगे।
    मौके पर खिलाड़ी राहुल कुमार,अंकित कुमार शर्मा,राकेश कुमार,रवि राहुल कुमार,शत्रुघ्न कुमार,मनीष कुमार,सूरज कुमार,संजय रॉय,कमल रंजन,चमन लाल आदि मौजूद थे।
https://www.youtube.com/watch?v=J2ZhKSR675Q&t=30s

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *