अंकजनपदीय धरोहर की लोक गाथा मंजूषा कला पर आधारित पत्रिका का हुआ वर्चुअल विमोचन

अंकजनपदीय धरोहर की लोक गाथा मंजूषा कला पर आधारित पत्रिका का हुआ वर्चुअल विमोचन

IMG 20210708 WA0074

अमरजीत सिंह संवाददाता भागलपुर

आज मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र के प्रांगण में ऑनलाइन चाइल्ड मंजूषा वर्कशॉप का मैगजीन प्रकाशन किया गया जिसमें वर्चुअल उद्घाटन सत्र में उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के निदेशक श्री अशोक कुमार सिन्हा, एजुकेशन के निदेशक शिक्षाविद डॉ राजीव कांत मिश्र, टेक्नो मिशन एवं टेक्नोपॉइंट के संस्थापक निदेशक श्री अंशु सिंह ,इतिहासकार साहित्यकार शिव शंकर सिंह पारिजात, मंजूषा कलाकार उलूपि झा, पवन कुमार सागर सविता पाठक की गरिमामय उपस्थिति रही ।यह कार्यक्रम मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र प्राचार्य श्रीमती सुमन के निर्देशन में एवं मंजूषा गुरु श्री मनोज कुमार पंडित के संरक्षण में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयं मंजूषा गुरु श्री मनोज कुमार पंडित ने किया ।इस मैगजीन को तैयार करने में और ऑनलाइन मंजूषा चाइल्ड वर्कशॉप की टीम में शामिल फैशन डिजाइनर सुजीत कुमार, पवन कुमार सागर, आंचल, एकता सागर ,अमन सागर, जिनके अथक प्रयास से ऑनलाइन चाइल्ड वर्कशॉप सफल हो सका। यह मैगजीन अंग क्राफ्ट मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा प्रकाशन किया गया, इसमें प्रतिभागी के रूप में मंजूषा कला को सीखने वर्कशॉप में शामिल बिहार, बंगाल ,तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक , आंध्रप्रदेश झारखंड उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं राजस्थान के प्रतिभागी शामिल थे ।

वही अतिथियों ने अपने आशीर्वचन में कहा लॉकडाउन में बच्चों का हौसला अफजाई और सकारात्मक कार्य हेतु मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र द्वारा यह कार्यक्रम किया गया जो मृत्यु पर विजय प्राप्त करने वाले लोक गाथा पर आधारित लोक कला है जो काफी सराहनीय प्रयास रहा। इसमें मंजूषा गुरु की सारी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी गई। वही मंजूषा गुरु ने कहा हर व्यक्ति को अंधकार में भी प्रकाश को ढूंढने का प्रयास करना चाहिए, इस लॉकडाउन में जहां हाहाकार और अंधकार था इसी बीच सकारात्मक सोच के साथ अंग प्रदेश की लोक कला मंजूषा कला को जन जन तक फैलाने के लिए ऑनलाइन वर्चुअल मंजूषा कला वर्कशॉप का आयोजन किया गया जो काफी सफल रहा और इतने राज्यों के बच्चे शामिल हुए यह काफी हर्ष का विषय है और इसमें तमाम अतिथियों एवं प्रतिभागियों को अंग प्रदेश की ओर से मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र की ओर से आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *