Site icon INQUILAB INDIA

सुलतनगंज के गनगनियां पंचायत सहित अन्य जगहों मे मात्र 40 वैक्सीन ही लिए ग्रामीण।।।।

IMG 20210528 WA0080

भागलपुर सुलतनगंज प्रखंड के गनगनियां पंचायत मे कोरोना वैक्सीन ग्रामीणों के नहीं लेने पर दुसरे दिन स्वास्थ्य विभाग के टिम के साथ कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार पहुचे।इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ,रेफरल अस्पताल के मैनेजर चंदन कुमार ने ग्रामीणों को समझना बुझा कोरोना वैक्सीन के लेने के लिए जागरूक किए।इस दौरान रेफरल अस्पताल के मैनेजर चंदन कुमार ने मिडिया को बताया कि ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन की गलत अफवाह होने पर ग्रामीणों द्वारा वैक्सीन नहीं लिया जा रहा था।जो पहले दिन काफी मश्क्कत पर मात्र 10 वैक्सीन लिया गया था।दुसरे दिन गनगनियां पंचायत व जहाँगीरा पंचायत के कमरगंज गांव मे मात्र 25 ग्रामीण ही वैक्सीन लिए हैं। प्रखंड के और सभी पंचायत मे सभी लगकर मात्र40वैक्सीन ही ले पाए हैं।जो प्रतिदिन 200 वैक्सीन ग्रामीणों को लगाना हैं।ग्रामीणों को जगरुक नहीं होने के वजह से मात्र 40 वैक्सीन ही ले पाए हैं। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार व सीओ शंभुशरण राय ने भी कमरगंज, गनगनियां, फतेहपुर सहित विभिन्न गांवों मे जाकर कोरोना वैक्सीन लेने के लिए अपिल करते हुए ग्रामीणों को कहा कि अफवाह पर ध्यान न दे कोरोना वैक्सीन से ही कोरोना संक्रमण का एक मात्र बचाअ हैं।इस लिए कोरोना वैक्सीन ले ताकि आप लोग सुरक्षित रहे सके।इसके लिए गांव गांव मे जाकर ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए अपिल किए।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के टिम ज्योति कुमारी, जीवीका के परियोजना प्रबंधक नीतीश कुमार, केयर इंडिया के शंभु कुमार, युनिसेफ के राकेश कुमार, रमेश कुमार, आशा कार्यकर्ता व जीवीका दीदी सहित प्रखंड अंचल व नगर परिषद के कर्मचारी मौजुद थे।

Exit mobile version