सड़क पर जमा गंदे नाले के पानी में ग्रामीणों ने खड़ा होकर जमकर किया विरोध प्रदर्शन ।।

सड़क पर जमा गंदे नाले के पानी में ग्रामीणों ने खड़ा होकर जमकर किया विरोध प्रदर्शन ।।

IMG 20220704 WA0004

बीडीओ ने दिया उचित समाधान करवाने का भरोसा

बसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। ढोलबज्जा पंचायत के थाना चौक से महादलित टोला तक बरसात और गंदे नाले का पानी का जमा रहने से विभिन्न तरह की कठिनाइयों को सहते स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा रविवार को फुट पड़ा। लंबे समय से जलजमाव की समस्या के विरोध में ग्रामीण समेत स्कूली छात्र-छात्राओं ने दुर्गंधयुक्त गंदे पानी में खड़ा होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण रामानंद सागर, वरूण, दुखभंजन, पृथ्वीराज सहित दर्जनों लोगों ने बताया, लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नही दिया। जबकि थाना समेत सड़क के दोनों ओर मध्य विद्यालय, यूको बैंक, दो आंगनबाड़ी केंद्र व दो निजी विद्यालय हैं। सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत कुमार कन्हैया ने कहा कि यह बहुत ही जटिल समस्या है। मुखिया सचिदानंद यादव ने नवगछिया और सीओ को सूचना दिया। बीडीओ ने सड़क की मापी करवाकर उचित समाधान का प्रयास जल्द किया जाएगा।

  • ढोलबज्जा में अधूरे नाला निर्माण के कारण सड़क पर पानी जमा होने से राहगीरों और स्कूली बच्चों को परेशानी

करीब 4 वर्षों से ढोलबज्जा थाना चौक से महादलित टोला तक वर्षा का पानी जमा होता है। वर्ष 2016-17 में सांसद निधि से ढोलबज्जा के थाना चौक से महादलित टोला होते हुए गांधी चौक तक नाले का निर्माण करवाया गया था लेकिन अधूरे निर्माण के कारण पानी की निकासी नहीं होती है जिससे नाले का पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है। कई बार यहां के स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रखंड के अधिकारियों तक इसके स्थायी समाधान की गुहार लगाई लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं निकल सका।पिछले वर्ष नवगछिया अंचलाधिकारी भी स्थायी समाधान का लोगों को आश्वासन दिया था। पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार लगातार इस समस्या को लेकर छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं लेकिन फिर भी कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी भागलपुर सुब्रत कुमार सेन से इसके स्थायी समाधान करने की गुहार लगाया है। ग्रामीण रंजन कुमार, सुजीत कुमार, संतोष कुमार, रंजन मंडल, शंभू कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *