भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के मसदी पंचायत के वार्ड नम्बर एक मे मुख्यमंत्री जल नल योजनाओं का लाभ प़ांच दिन से नहीं मिलने पर ग्रामीणों को हो रही परेशानी।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड एक में मुख्यमंत्री जल नल योजनाओं से बने जलमीनार का मोटर खराब होने पर पांच दिन से पानी नहीं मिल रहे हैं।साथ ही पीएचडी के द्वारा चापाकल भी खराब होने.पर अबतक चापाकल भी ठिक नहीं होने पर दुर से पानी लाना पड रहा हैं।इसको लेकर सभी को पदाधिकारी को सुचित किया गया हैं।लेकिन अबतक मोटर एंव चापाकल ठिक नहीं होने पर सैकड़ों ग्रामीणों को दुर से पानी ला कर पिने को मजबूर हो रहे हैं। ।