मसदी पंचायत के वार्ड एक मे जलमीनार का मोटर खराब होने पर पांच दिनों से ग्रामीणों को नहीं मिल रहे पानी।

Screenshot 20220525 125320

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के मसदी पंचायत के वार्ड नम्बर एक मे मुख्यमंत्री जल नल योजनाओं का लाभ प़ांच दिन से नहीं मिलने पर ग्रामीणों को हो रही परेशानी।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड एक में मुख्यमंत्री जल नल योजनाओं से बने जलमीनार का मोटर खराब होने पर पांच दिन से पानी नहीं मिल रहे हैं।साथ ही पीएचडी के द्वारा चापाकल भी खराब होने.पर अबतक चापाकल भी ठिक नहीं होने पर दुर से पानी लाना पड रहा हैं।इसको लेकर सभी को पदाधिकारी को सुचित किया गया हैं।लेकिन अबतक मोटर एंव चापाकल ठिक नहीं होने पर सैकड़ों ग्रामीणों को दुर से पानी ला कर पिने को मजबूर हो रहे हैं। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *