विक्रम वेधा’ ने पहले दिन किया इतना बिजनेस, बिग बॉस 16 का आज से होगा आगाज

विक्रम वेधा’ ने पहले दिन किया इतना बिजनेस, बिग बॉस 16 का आज से होगा आगाज

e9d68ff566f881b4296210dbb0b58e641664602723409355 original

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की है.

विक्रम वेधा ने पहले दिन किया इतना बिजनेस
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) शुक्रवार को सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है. ऋतिक ने लंबे समय के बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की है. इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा ने पहले दिन करीब 11.25 का बिजनेस किया है. जो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के पहले दिन के कलेक्शन को भी पीछे नहीं छोड़ पाई है. लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन 12 करोड़ का बिजनेस किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रम वेधा वीकेंड पर बढ़ सकते हैं. नवरात्रि और दशहरे के ऑफ पर फिल्म का कलेक्शन बेहतर हो सकता है. सभी को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं है इस बात का अभी भी उनके फैंस विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. राजू श्रीवास्तव ने कई दिनों तक मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ी. उनके निधन पर कई सेलेब्स और पीएम मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दुख जाहिर किया था. इस मुश्किल समय में राजू के परिवार का कई लोग सहारा बनकर रहे. राजू श्रीवास्तव के बच्चों ने पीएम मोदी को सहारे के लिए शुक्रिया कहा है. राजू के बच्चों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.

उन्होंने पीएम मोदी के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा- माननीय प्रधानमंत्री जी, जिस समय मेरे पापा जीवन-मृत्यु से जूझ रहे थे, उस समय भी उनके प्रति आपकी चिंता बराबर बनी हुई थी. आपका यह संवेदना संदेश भी इस दुख में हमें, हमारे साथ खड़े परिवार के किसी बड़ सदस्य-सा साहस दे रहा है. आपके इस बड़प्पन के लिए ह्वदय से धन्यवाद. अंतरा और आयुष्मान.ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही अपनी नई जिंदगी शुरू करने जा रहे हैं. ये कपल शादी के हर फंक्शन को खास बना रहे हैं. ऋचा के साथ मसान (Masaan) में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने इस कपल को खास अंदाज में मुबारकबाद दी है. विक्की ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. विक्की कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋचा चड्ढा और अली फजल के लिए पोस्ट शेयर किया है. ऋचा चड्ढा और अली फजल के शादी से पहले के फंक्शन की तस्वीर शेयर करते हुए विक्की ने लिखा-दो शानदार लोग साथ आ रहे हैं. आप दोनों को शुभकामनाएं. बहुत सारा प्यार.मशहूर हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) पर धोखाधड़ी, पैसा हड़पने का आरोप लगा है. उन्होंने कुछ समय पहले ही लखनऊ के एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया था. अब केस में सपना चौधरी शुक्रवार को कोर्ट में पेश हुईं थीं. सपना के साथ अन्य आरोपी जुनैद को भी पेश होना था. मगर उनके पेश ना होने की वजह से सपना पर आरोप तय नहीं हो पाए हैं. अब इस मामले में 4 नवंबर को सुनवाई होगी जिसमें सपना चौधरी पर आरोप तय किए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *