Site icon INQUILAB INDIA

विजय मूलचंदानी को देअविवि द्वारा पीएचडी उपाधि ।। Inquilabindia

IMG 20220303 WA0036

इंदौर। विजय मूलचंदानी को देवी अहिल्या विश्विद्यालय इंदौर(मप्र) ने प्रबंध संकाय के अंतर्गत पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। इन्होंने ‘रोल ऑफ ई-कामर्स इन डेवलपिंग सोशल परसेप्शंस ऑफ यूथ टुवार्ड इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट’ विषय पर अपना शोध कार्य डाॅ. बी.के. त्रिपाठी(निदेशक आईआईपीएस,देअविवि) के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है।

भाजयुमो इंदौर नगर में कार्यकारिणी सदस्य श्री मूलचंदानी को इस सुयश पर भाजपा नेताओं,समाजसेवियों और शिक्षाविदों सहित इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version