वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो हुआ वायरल , मामला एसएसपी के संज्ञान में…
✍️अमरजीत सिंह /भागलपुर
भागलपुर :- पुलिस द्वारा की जाने वाले अवैध वसूली का वीडियो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन जो आजकल सोशल मीडिया पर जिले के कोतवाली थाना पुलिस का वीडियो वायरल हो रहा है उनका अवैध वसूली का तरीका कुछ अलग है , विगत कुछ दिन पहले जीरोमाइल पुलिस द्वारा बाईपास पर की जा रही वसूली का वायरल वीडियो का मामला सामने आने के बाद मामले में एसएसपी और एसपी सिटी ने कार्रवाई करते हुए थाना पदाधिकारी को थाना से हटाकर उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की थी , अब कोतवाली थाना पुलिस का वाहन चेकिंग के नाम पर खुलेआम वसूली किए जाने का वीडियो मंगलवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच उन्होंने डीएसपी मुख्यालय को सौंप दी , वीडियो के माने तो स्पष्ट तौर पर देखा जा रहा है कि कोतवाली पुलिस द्वारा मारवाड़ी पाठशाला के सामने कुछ बाइक सवारों को वहां चेकिंग के नाम पर रोका गया था , हैरान करने वाली बात यही है कोतवाली थाना के पदाधिकारी के सामने ही थाना के एक दलाल वाहन चालक के पास आकर उनसे पैसा लेता है और उसे गस्ती में मौजूद पदाधिकारी के सामने ही राइफलधारी जवान की जेब में कुछ पैसा रखता है पर थाना का चालक पैसे लेने से इंकार कर देता है इसके बाद दलाल वाहन मालिक से कुछ और पैसे लेकर उसे जवान की हाथ में देता है पैसे लेते ही जवान उक्त वाहन चालक की बाइक की चाबी उसे थमा देता है इधर जवान उक्त पैसे को थाना के चालक के हाथ में देता है इसके बाद थाना चलाक कुछ पैसों को पुलिस गाड़ी में जा कर रख देता है उक्त वीडियो किस दिन की है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है और वीडियो के अनुसार मामला सुबह का लग रहा है यह वीडियो पूरा दिन चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन इस वायरल वीडियो की पुष्टि InquilabIndia के संवाददाता नहीं करता हे….