नवादा गांव के वार्ड 14 में वीडियो मनोज कुमार मुर्मू के द्वारा आश्वासन देने के बावजूद ग्रामीणों को नहीं मिल रही है पानी
भागलपुर सुलतानगंज के नवादा पंचायत के नवादा गांव के वार्ड 14 में मुख्यमंत्री द्वारा जल नल योजना का पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों ने किया हंगामा । वही ग्रामीणों ने बताया कि 3 साल से पानी गांव में नहीं आ रहा था 30 दिन पहले वीडियो मनोज कुमार मुर्मू ने स्थल निरीक्षण कर 15 दिनों के अंदर गांव में मुख्यमंत्री द्वारा जल नल योजना का पानी देने की बात कही थी। लेकिन 20 दिन बीत गए हैं ,तब पर भी पानी हम लोगो को नहीं मिल रहा है। जिसके लिए दर-दर भटक रहे हैं । जबकि वार्ड पार्षद सरिता देवी ने मुख्यमंत्री जल नल योजना का पैसा का निकासी कर एक जल मीनार बनाकर हर घर में जल नल योजना का कनेक्शन दिया गया है। तब पर भी गांव में पानी नहीं आ रहा है । लेकिन वीडियो मनोज कुमार मुर्मू ने 15 दिनों का आश्वासन दिया था लेकिन 20 दिन बीत जाने के बावजूद पानी नहीं आ रहा है । ऐसे में हम लोगों को 1 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। साथ ही पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं इस दौरान ग्रामीणों ने मीडिया के सामने अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दिए हैं अगर हम लोगों को पानी जल्द से जल्द नहीं दिया जाएगा तो चक्का जाम करेंगे।