कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी चुनावी प्रक्रिया और मतगणना

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता नगर पंचायत के चुनाव को लेकर पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की तैयारियां जोरों पर हैं। जहां प्राप्त जानकारी अनुसार परबत्ता प्रखंड मुख्यालय के आईटी भवन में अभ्यर्थियों के नामांकन हेतु पांच काउंटर बनाए गए हैं। जिसमें एक काउंटर चेयरमैन पद के लिए हैं, तो दूसरा उप चेयरमैन के लिए और शेष अन्य तीन काउंटर वार्ड पार्षद के लिए बनाए गए हैं। जहां शनिवार को अपर एसडीओ चंद्र किशोर सिंह इसको लेकर आई टी भवन में शनिवार को विभिन्न व्यवस्थाओं को मद्देनजर रख मुस्तैद दिखे। जहां वे परबत्ता आईटी भवन की विभिन्न व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए विभिन्न बिंदुओं का निरिक्षण किए।


वहीं अपर एसडीओ चंद्र किशोर सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व बीडीओ अखिलेश कुमार को जानकारी देते हुए बताया कि आईटी भवन के प्रवेश द्वार पर चेयरमैन और उप चेयरमैन के नामांकन काउंटर हैं । जबकि अंचल कार्यालय के पीछे तीन काउंटर वार्ड पार्षद के नामांकन के लिए बनाए गए हैं। वहीं नामांकन 10 सितंबर से 19 सितंबर तक सुबह के 11 बजे से 3 बजे तक हीं नामांकन लिए जाएंगे। वहीं शांति व्यवस्था कायम रखने और सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए मुख्य द्वार से पर और विभिन्न काउंटरों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी।


वहीं बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि नामांकन कक्ष तक पहुंचने के लिए अभ्यर्थी के साथ एक प्रस्तावक और एक समर्थक ही प्रवेश कर पाएंगे, शेष अन्य लोगों की प्रवेश बंद रहेंगी । वहीं पशु अस्पताल के सामने दो सुविधा सहायता केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें एक महिलाओं के लिए और एक पुरुषों के लिए हैं। जहां सुविधा केंद्र पर सभी अभ्यर्थी अपनी कागजात की जांच करा कर नामांकन काउंटर पर जाएंगे । जहां विधिवत उनका नामांकन लिया जाएगा। इसके अद्यतन उन्होंने कहा कि चेयरमैन और उप चेयरमैन पद यहां आरक्षित हैं। इसके लिए मात्र 4 सौ रुपए के एनआर रसीद लगेगी। जबकि वार्ड पार्षद में आरक्षित होने पर 2 सौ रुपए बिना आरक्षण वाले को और 4 सौ रुपए का एन आर रसीद देने होंगे। इसके पश्चात उन्होंने बताया कि वैसे व्यक्ति जिन्हें दो बच्चे हैं । वहीं चुनाव लड़ेंगे, अर्थात 4 अप्रैल 2008 के पहले जिन्हें दो बच्चे हैं। बाद में 1 बच्चे और हो गए हैं, तो वैसे अभ्यर्थी को तीन बच्चे माने जाएंगे, 3 बच्चे वाले अभ्यर्थी चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।


इतना हीं नहीं आगामी 20 सितंबर को समीक्षा होगी और 22 सितंबर से 24 सितंबर तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई हैं और 25 सितंबर को प्रतीक चिन्ह आवंटन होगा। इसके पश्चात आगामी 10 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं मतदान के बाद ईवीएम मशीन को बाजार समिति खगड़िया में रखा जाएगा। जहां 12 अक्टूबर को मतगणना होगा। वहीं नामांकन के समय ईवीएम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खुलेगी। इसके साथ ही साथ नगरपालिका का बकाया नहीं होने का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य रखा गया हैं, जो कार्यपालक पदाधिकारी गोगरी से अभ्यर्थी प्राप्त करेंगे। इसको लेकर सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। अंततः अपर एसडीओ चंद्र किशोर सिंह ने बताया कि नामांकन को लेकर आईटी भवन परिसर के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी गई हैं। इसको लेकर अधिकारियों ने बैठक कर चुस्त – दुरुस्त व्यवस्था में नामांकन लेने को लेकर निर्णय लिया। मौके पर बीपीआरओ आशीष कुमार झा, पंचायत सचिव इंद्र देव् प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।
