सुल्तानगंज नगर परिषद में कराया गया वैक्सीनेशन।

IMG 20210716 WA0026

सुल्तानगंज नगर परिषद में कराया गया वैक्सीनेशन।

सुल्तानगंज । स्वास्थ्य विभाग एवं नगर परिषद के तत्वाधान में कोविड-19 के तहत कोरोना वैक्सीन का शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीतारामपुर में 300 नारायणपुर 250 सीढ़ी घाट 100 बीआरसी 260 अजूबा 280 महिला अस्पताल 290 तथा दिल गोरी में 120 महिला एवं पुरुष ने वैक्सीन का लाभ प्राप्त किया l वैक्सीन के अभाव में कई दर्जन लोग वंचित रह गए lइस कार्यक्रम में जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार मंडल ,नगर मीडिया प्रभारी मिथिलेश कुमार चौधरी, समाज सुधार वाहिनी के प्रदेश सचिव रीना देवी, वार्ड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, सुभाष चंद्र शाह जदयू के वार्ड सचिव सदानंद कुमार, सचिन कुमार गुप्ता, वेबसाइट प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रमन झा सहित आंगनबाड़ी सेविका अनीता शर्मा एसजीजी के निशी शर्मा तथा कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे l जिन्होंने उक्त शिविर के संचालन में भरपूर सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *