यूट्रस के ऑपरेशन की जगह काट दी थी पेशाब की नली, नर्सिंग होम का संचालक गिरफ्तार, मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई

19c9e84a165b36933e37142c658c0d881681807180700649 original

मुजफ्फरपुर: जिले के सकरा‎ प्रखंड के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बहादुरपुर की एक महिला का यूट्रस के ऑपरेशन के दौरान यूरिन नली में टांका लगा दिया गया था. महिला अभी भी जीवन और मौत के लिए संघर्ष कर रही है. इस मामले में नर्सिंग होम के संचालक राकेश‎ ‎कुमार रौशन उर्फ‎ ‎मुनि जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार (17 अप्रैल) को डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.


पीड़िता का अब पटना में चल रहा है इलाज

दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के बरियारपुर ओपी के एक कथित निजी नर्सिंग होम में एक डॉक्टर ने पिछले वर्ष दिसंबर में एक महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन किया था लेकिन पेशाब की नली काट दी थी. इसके बाद से पीड़िता किडनी से प्रभावित हो गई. इस महीने के पहले हफ्ते में पीड़िता के परिजन उसे लेकर मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिलने पहुंचे थे. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर एनके चौधरी ने पीड़िता की जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *