Site icon INQUILAB INDIA

रमजान पर मुस्लिम कर्मियों को मिली छूट पर सदन में हंगामा, नवरात्र में छुट्टी की मांग को लेकर BJP ने सरकार को घेरा

Screenshot 20230320 211142 Chrome

पटना: रमजान के मौके पर सरकार द्वारा मुस्लिम कर्मियों को दी गई छूट को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इसको लेकर सोमवार को सदन में भी बीजेपी (BJP) और महागठबंधन के नेताओं के बीच बहस हुई. इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने कहा कि नवरात्र (Navratri) शुरू हो रहा है. हिंदुओं के लिए एक घंटा लेट आने का नियम क्यों नहीं? तुष्टिकरण की हद हो गई. विधायक संजीव कुमार (MLA Sanjeev Kumar) ने भी इस मांग पर समर्थन किया. वहीं, इस पर कांग्रेस विधायक शकील अहमद (Shakeel Ahmed) ने कहा कि कितने देर की ड्यूटी देनी है, उसमें कोई कमी या ज्यादा नहीं हुआ है. समय सीमा तो वही है. नवरात्र में छुट्टी के सवाल पर भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने कहा कि यह बीजेपी के लोग दंगा फैलाने वालें लोग हैं.

Exit mobile version