मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में युवा जदयू की हुई बैठक
बसंत कुमार/नवगछिया। युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज बिहार भ्रमण ‘युवा संवाद” कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को मारवाडी धर्मशाला नवगछिया पहुँचे। बैठक के पूर्व संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चेय एवं मंच संचालन अजय रविदास ने किया। मुख्य अतिथि युवा जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज, जहाँ उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओ संग बैठक किया ।
साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ नेताओं से मार्गदर्शन व युवा साथियों को निर्देश दिए। मौके पर श्री भारद्वाज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 17 वर्षों में किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। खासकर उन्होंने युवा उधमी योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हर जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग काॅलेज, पारा मेडिकल, आईटीआई काॅलेज, चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की विस्तृत रूप से चर्चा की।
साथ ही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नजर हर बूथ पर युवा जदयू के कायकर्ता मजबूती से रहे साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यों के प्रचार-प्रसार करने के लिए युवाओं से अपील की। युवाओं को युवा जदयू से जुड़ने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा जदयू के प्रदेश से आये हुए विक्की मेहता, मनीष पटेल, नयन पटेल उर्फ छोटूजी, राहुल झा, रणविजय चौहान, अभिनाश कुमार, ऋषभ सिंह, उत्कर्ष कश्यप, नीरज यादव, मुकुलजी शामिल थे। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित रितेश कुमार, प्रवक्ता रवि कुमार, जयनारायण पासवान, नीतीश कुमार, आशीष मंडल, दिपकुर लाल समेत सैकड़ो युवा साथी उपस्थित हुए।