जदयु नगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नेतृत्व मे वैक्सीन सेंटर मे छात्र छात्राओं ने लिए वैक्सीन।
भागलपुर सुलतानगंज मे जदयु नगर व्यावसायिक प्रकोष्ठ की अध्यक्षता में नगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ जदयू के नगर अध्यक्ष रमन कुमार झा के प्रयास से संत माइकल इग्लू स्कूल में 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन सेंटर लगाकर वैक्सीन दिलाए गये। जिसमें ऋषभ राज , प्राची कुमारी और कई छात्र और छात्रों को कोविड-19 वैक्सीनेशन लगवाए गये।इस दौरान , युवा जदयू प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष पंकज कुमार, नगर व्यावसायिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शिवनंदन शर्मा, राकेश कुमार जायसवाल, मोहन मुरारका, पवन कुमार झा, दीपक कुमार साह, प्रखंड जदयू के उपाध्यक्ष एवं नगर प्रभारी प्रोफ़ेसर संजय कुमार मंडल, जदयू के सभी सम्मानित साथी गण उपस्थित थे ।
साथ ही नगर व्यावसायिक प्रकोष्ठ जदयू के नगर अध्यक्ष रमन कुमार झा के द्वारा हेल्थ मैनेजर चंदन कुमार जी को वैक्सीन सेंटर लगवाने के लिए बहुत-बहुत बधाई व धन्यवाद दिए ।साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल एवं शिक्षकों के मदद करने पर भी बधाई व धन्यवाद दिए।इस दौरान तमाम जदयु कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मचारी सहित छात्र छात्राए मौजुद थे।