जिलाधिकारी भागलपुर की अध्यक्षता में नगर निगम व बुडको द्वारा संचालित कई योजनाओं पर हुई बैठक

जिलाधिकारी भागलपुर की अध्यक्षता में नगर निगम व बुडको द्वारा संचालित कई योजनाओं पर हुई बैठक

Screenshot 20210709 071204

भागलपुर से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट

आज समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर निगम,बुडको द्वारा संचालित योजनाओ की अद्यतन स्थिति एवं नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत साफ सफाई/जल जमाव की समस्या से निवारण हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई एवम यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की भागलपुर को चार जोन में विभक्त कर साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है।बैठक में संज्ञान में लाया गया की साफ सफाई कार्य में संलग्न श्रमिको की संख्या कम होने के कारण कुछ वार्डो में साफ सफाई कार्य कुप्रभावित हो रहा है।इस संबंध में विभागीय मार्गदर्शन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त को साफ सफाई की बेहतरीन व्यवस्था हेतु अविलंब आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।बैठक में जल जमाव निस्तारण हेतु किए जा रहे प्रयासों समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की जल जमाव से मुख्यत: प्रभावित होने वाले क्षेत्रो यथा:भोलानाथ पूल, बौंसी पूल,
सैंडीश कंपाउंड मुख्य द्वार,गोला घाट आदि में जल जमाव निस्तारण हेतु डिसलिंटिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा है।भोलानाथ पूल में जल जमाव निस्तारण हेतु पंपिंग सेट भी अधिस्थापित किया गया है।निर्देश दिया गया की जल जमाव की समस्या के निवारण हेतु मुकम्मल व्यवस्था हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए एवं जल जमाव से निवारण हेतु किए जा रहे कार्यों में और तेज़ी लाई जाए।बैठक में नगर निगम द्वारा संचालित योजनाओ की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की मुख्यमंत्री गली नली पक्कीकरण योजना के तहत लक्ष्य के विरुद्ध तीन सौ छ: योजना पूर्ण कर ली गई है।निर्देशित किया गया की पूर्ण हो चुके योजनाओं की वर्तमान स्थिति का भौतिक सत्यापन कर लिया जाए,भौतिक सत्यापन क्रम में ऐसे वार्ड को प्राथमिकता दिया जाए,जहां जल जमाव की समस्या परिलक्षित होती हो।सत्यापन क्रम में संबंधित अभियंता को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।समीक्षा क्रम में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के तहत क्रमश:सत्रह योजना, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बारह सामुदायिक शौचालय एवं 14 वे वित आयोग अंतर्गत लक्ष्य के विरुद्ध एक सौ बाइस योजना पूर्ण पाया गया है।शेष योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।बैठक में बुडको द्वारा संचालित योजनाओ की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में संचालित योजनाओ को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।बैठक में माननीय मेयर,उप मेयर द्वारा संचालित योजनाओ के क्रियान्वयन एवं साफ सफाई,जल जमाव की समस्या से निवारण के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिए गए।जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को बैठक में दिए गए सुझाव पर गौर करने का निर्देश दिया है आयोजित बैठक उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *