नवगछिया। लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वाधान में बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड में मंगलवार को छात्र प्रेरणा शिविर का आयोजन की शुरुआत लायन अध्यक्ष कमलेश जी अग्रवाल द्वारा विश्व प्रार्थना के साथ किया गया। शहीदों के शांति और पूर्व दिवंगत अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
लायन्स क्लब सचिव सुभाषचन्द्र वर्मा ने आयोजन में शामिल सभी अतिथियों का अभिवादन किया साथ ही छात्रों का ध्यान आकृष्ट करते हुए छात्र प्रेरणा शिविर की महत्ता पर प्रकाश डाला। लायन चेयरपर्सन सह बाल-भारती कमिटी के अध्यक्ष लायन पवन सर्राफ ने सफल व्यक्तियों के अनुभवों से सीख प्राप्त कर जीवन मे नई ऊर्जा प्राप्त हेतु छात्रों से अपील की। मुख्य वक्ता प्रो. इसराफिल एवं प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. एल. चौधरी ने अपनी सफलता हेतु किये गए हर प्रयास व विचारों को छात्रों के साथ साझा किया। प्रो. इसराफिल ने छात्रों को एक लक्ष्य, मेहनत को पूजा के समान करते रहने हेतु प्रेरित किया। वही डॉक्टर बी.एल. चौधरी ने छात्रों को पढ़ाई के लिए, खानपान, सुबह जल्दी उठने, खेलकूद और रात को जल्द सोने हेतु सजग किया। क्लब परिवार आने वाले समय में हर सप्ताह शिविर का आयोजन नगर पंचायत नवगछिया के हर विद्यालय में आयोजित करेंगे। अंत मे सबों के द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर इस शिविर को निरन्तर समय समय पर आयोजित करने हेतु संकल्प लिया गया। इस प्रेरणा शिविर में बाल भारती के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा, क्लब के उपाध्यक्ष लायन बिनोद केजरीवाल, कोषाध्यक्ष लायन बिनोद चिरानियाँ, लायन प्रो. विजय कुमार लायन, अशोक गोपालका, लायन रामप्रकाश रूंगटा, राजेश कानोडिया सहित प्राचार्य नवनीत सिंह, डीपी सर एवं सभी शिक्षकगण मौजूद थे।