बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में चंद्रशेखर आजाद के 87वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि ।। Inquilabindia

IMG 20220227 WA0041

नवगछिया। नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में रविवार को बिहपुर प्रखंड के रेलवे ईंजीनियरींग मैदान में मां भारती के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद के 87वीं पुण्यतिथि पर याद कर श्रद्धांजलि दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया। मौके पर ज्ञानदेव ने कहा कि 23 जुलाई 1906 में जन्म लिए आजाद ने वर्ष 1931 में आज ही के दिन मुठभेड़ के दौरान अंग्रेजों के गोली से मरने की बजाय खुद को गोली मारने का विकल्प चुना था। जिस जगह पर उन्होंने अपनी जान को मां भारती के लिए कुर्बान कर दिया। वो जगह इलाहबाद में अल्फ्रेड पार्क ऐतिहासिक स्मारक बन गया। जो अब इस पार्क को चंद्रशेखर आजाद पार्क के नाम से जाना जाता है। इस मौके पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार, अंकित कुमार शर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी अमित कुमार, अविनाश कुमार, आशीष उर्फ सन्नी कुमार, गुलशन कुमार, पुष्कर कुमार, सूरज कुमार, घनश्याम कुमार, बिट्टू कुमार, आदित्य राज कुमार आदि खिलाड़ियों ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *