तिलकपुर गांव जानेवाले रास्ते के द्वार को अनियंत्रित बडी वाहन ने किये क्षतिग्रस्त बाल बाल बचे लोग।

तिलकपुर गांव जानेवाले रास्ते के द्वार को अनियंत्रित बडी वाहन ने किये क्षतिग्रस्त बाल बाल बचे लोग।

IMG 20220505 WA0031

भागलपुर सुलतानगंज के तिलकपुर ठाकुरबाड़ी के पास बीस साल पुराने बाबू कर्मन महतो द्वार को एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन के गाडी नंबर UP. 85 v9970 ने अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त होने पर आनेजाने वाले लोग बाल बाल बच गए हैं।

img 20220505 wa00285685149433260740027
img 20220505 wa00295631706853782329052

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तडके सुबह एसपी सिंगला कन्ट्रशन के बडी गाडी वाहन चालक अनियंत्रित होकर तिलकपुर ठाकुर के समिप गांव जाने रास्ते पर बने द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिये।जिससे गांव के जाने वाले लोग बाल बाल बच गए। इससे बड़ी घटना घट सकती थी।इसकी सुचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दे दि गई हैं।वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर घटना कि जानकारी में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *