भागलपुर सुलतानगंज के तिलकपुर ठाकुरबाड़ी के पास बीस साल पुराने बाबू कर्मन महतो द्वार को एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन के गाडी नंबर UP. 85 v9970 ने अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त होने पर आनेजाने वाले लोग बाल बाल बच गए हैं।


वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तडके सुबह एसपी सिंगला कन्ट्रशन के बडी गाडी वाहन चालक अनियंत्रित होकर तिलकपुर ठाकुर के समिप गांव जाने रास्ते पर बने द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिये।जिससे गांव के जाने वाले लोग बाल बाल बच गए। इससे बड़ी घटना घट सकती थी।इसकी सुचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दे दि गई हैं।वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर घटना कि जानकारी में जुट गए हैं।