नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के उ.मा. विद्यालय बिहपुर मध्य के प्रबंध समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र को अध्यक्ष, एचएम एकराम अंसारी को सचिव चुना गया। जबकि शिक्षक प्रतिनिधि अनिमेष कुमार, परामानंद राय, अनूसूचित जाति महिला सदस्य के रूप में सरिता देवी होगी। स्कूल के परामर्श समिति के सदस्यों को भी चुना गया। लालमोहन कुमार, सदानंद कुमार, सुधीर यादव, देवेंद्र सिंह, मृत्युंजय झा, सदानंद राय, प्रभास पासवान, बूलो पासवान, अशोक मंडल व देवेंद्र महतो आदि के नाम शामिल हैं। विधायक ने सबों से स्कूल में पठन पाठन व क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को उंचा करने में सबों को सहयोग करने की अपील भी किया। विधायक ने स्कूल का निरीक्षण भी किया। लोगों ने स्कूल की चारदिवारी से घेराबंदी कराने व उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिहपुर मध्य के लिए जमीन की उपलब्धता कराते हुए स्कूल भवन निर्माण कराने की मांग विधायक से किया। बता दें कि वर्तमान में उ.मा. विद्यालय, बिहपुर मध्य, वह मवि बिक्रमपुर के भवन में चल रहा है। मवि बिक्रमपुर केे परिसर में इतनी जगह नहीं है। मौके पर मुखिया मनोल लाल, मीडिया प्रभारी ज्ञानदेव कुमार समेत कई वार्ड सदस्य व अभिभावकों की मौजूदगी थी। विधायक ने इस दिशा में साकारात्मक पहल करने की बात कही।