कार सवार दो युवक को चार बोतल विदेशी शराब के साथ किया गिरफ्तार, कार जप्त ।
नवगछिया। बिहपुर थाना पुलिस ने तकनीकी शाखा नवगछिया के सहयोग से बुधवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के वर्मासेल के समीप एक मारुति सुजुकी ब्लॉनो चार पहिया वाहन संख्या- बीआर-10 एजे-4772 पर सवार दो युवक को 375 एमएल के चार बोतल कुल मात्रा 1.5 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वही मौके से उक्त मारूति कार को जप्त कर लिया गया।
इस बारे में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी अरविंद कुमार मंडल और गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर निवासी गोल्डन चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। वही मामले को लेकर बिहपुर थाने में मद्ध निषेध व उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर गुरुवार के दिन मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।