स्नान करने के दौरान दो युवक डूबे, शव की तलाश जारी।जीप सदस्या रेणु चौधरी ने प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप ।।

GridArt 20221101 025801459 scaled

स्नान करने के दौरान दो युवक डूबे, शव की तलाश जारी।जीप सदस्या रेणु चौधरी ने प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप ।।

  • मृतक औलियाबाद हिरदीचक वार्ड संख्या-3 का है निवासी
  • छठ पर्व पर 5 दोस्तो के साथ गए थे अर्घ्य देने

नवगछिया। नदी थाना क्षेत्र के त्रिमुहान कोसी घाट पर बिसहरी स्थान के समीप रविवार अहले सुबह छठ पूजा पर अर्घ्य देने गए दो युवक की स्नान करने के क्रम में डूबने से मौत हो गई। मृतक झंडापुर ओपी क्षेत्र के औलियाबाद हिरदीचक वार्ड संख्या- 3, निवासी मो रुस्तम के पुत्र मो इरसाद उर्फ बिट्टू 19 वर्ष और मो खलील के पुत्र मो परवेज आलम 20 वर्ष बताया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक 5 दोस्तो के साथ कोसी घाट अर्घ्य देने गया था। इससे पूर्व पांचों स्नान करने लगे और तभी एक एक कर कोसी के अथाह पानी में डूबने लगे। मौजूद लोगों ने डूबते युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़े, जिसमे तीन युवकों को किसी तरह बचा लिया गया।

Screenshot 2022 1101 031304

वही दो युवक नही बच सके। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 5 युवक स्नान करने के दौरान सेल्फी ले रहे थे। मो परवेज का पाँव फिसला और वह गहरे पानी मे चला गया। फिर इरसाद भी उसी गहरे खाई में समा गया। जिसके बाद दोनो के पीछे एक-एक कर पांचों दोस्त डूबने लगे। तीन युवक को ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाल लिया। वही परवेज और इरसाद नही बच सके। हादसे की सूचना मिलते ही बिहपुर बीडियो सतीश कुमार, सीओ रोहित कुमार, झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी कोसी घाट पहुँचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलासी की में जुटे थे। वही घटना के 5 घँटे के बीत जाने के बाद भी एसडीआरएफ की टीम नही पहुंचने के कारण उग्र ग्रामीण प्रशासन को दोषारोपण कर रहे थे।

GridArt 20221101 025801459 1

जानकारी पाकर नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत स्थानीय जीप सदस्य रेणु चौधरी, जीप सदस्य मोइन राइन, इरफान आलम व इलाके के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी कोसी घाट पहुंचे और परीजन समेत ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। इधर घटना की सूचना मृतक के घरवालो को मिलते ही दोनो के घर मे कोहराम मच गया। सुबह सुबह छठी मैया का पूजा समाप्त होते ही हिरदीचक टोला में रोने चिल्लाने की आवाजें दूर दूर तक गूंजने लगी। दोनो के घर सभी लोग दहाड़ मारकर रोने चिल्लाने लगे। घरवालो के क्रंदन से आसपड़ोस में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक दोनो युवक बीए पार्ट1 का छात्र था। पिता मजदूरी कर घर का भरणपोषण करते है। मृतक परवेज दो भाई पांच बहन में छोटा था। पुत्र के लिए माँ जैतून खातून व पिता समेत भाई बहनों का रोरोकर बुरा हाल है। वही मृतक इरसाद छह भाई दो बहन है। मृतक की माँ साजिदा खातून पिता व भाई बहन दहाड़ मारकर रो रहे हैं। खबर लिखे जाने तक शव की तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगी हुई थी। नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने मृतक के परीजन को सांत्वना देते हुए कहा कि दो बोट के साथ एसडीआरएफ टीम द्वारा शव की तलासी जारी है। मंगलवार को सुबह फिर तलास शुरू होगी। तत्काल दोनो के परीजन को आपदा से मिलने वाली सरकारी सहायता राशी प्रदान की जाएगी।

  • जीप सदस्या रेणु चौधरी ने प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप
Screenshot 2022 1101 030412

हादसे की जानकारी मिलते ही जीप सदस्या रेणु चौधरी सुबह सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर प्रखंड, अनुमंडल व जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों को फोन कर हादसे की सूचना व एसडीआरएफ टीम को भेजने के लिए आग्रह किया गया। जीप रेणु चौधरी ने अनुमंडल व प्रखंड स्तर के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच की मांग की है। जीप सदस्या ने बताया कि अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति की बैठक में अधिकारियों को जो भी दिशा निर्देश मिलता है उसका सही से पालन नही होता है। घाट पर न तो नाव, न गोताखोर और न बेरिकेटिंग किए गए थे। छठ घाट से सौ गज की दूरी पर 40 फिट गड्ढा है और बेरिकेटिंग कही नही किया गया और न ही मजिस्ट्रेट की तैनाती थी। श्री रेणु ने बताया की हम खुद छठव्रती हैं, दोनो मृतक मेरे पड़ोसी हैं। दोनो का घर मेरे निवास स्थल के पीछे है। हादसे की बात सुनते ही घाट पर पहुंचे। जहां पूर्व से झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सदलबल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *