Site icon INQUILAB INDIA

दो वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Screenshot 20231101 020554 Chrome

बिहुपर। सोमवार की शाम बिहपुर थानाध्यक्ष राजेशरंजन के नेतृत्व में बिहपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र के जमालदीपुर में छापेमारी कर कुर्की वारंटी नन्हकू उर्फ पुलिस यादव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अमरपुर गांव से गैर जमानतीय वारंटी सोनू सनगही को गिरफ्तार कर लिया, जिसे पुलिस अभिरक्षा मे मंगलवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version