भरतखंड गांव में राह चलते दो गुटों के बीच हुई मारपीट में दो किशोर बालक घायल, एक की स्थिति गंभीर ।।

भरतखंड गांव में राह चलते दो गुटों के बीच हुई मारपीट में दो किशोर बालक घायल, एक की स्थिति गंभीर ।।

IMG 20221230 WA0162

भरतखंड गांव में राह चलते दो गुटों के बीच हुई मारपीट में दो किशोर बालक घायल, एक की स्थिति गंभीर ।।

परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भरतखंड गांव में देर शाम राह चलते दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो किशोर बालक हुए घायल। प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार देर शाम भगवती मंदिर के सामने दो गुटों के बीच हुई आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट। बताते चलें कि दो गुट मंदिर प्रांगण से अपने घर जा रहा था कि अचानक रास्ते में आमने सामने होने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी प्रारंभ हो गई और फिर मारपीट की घटना में तब्दील हो गई। वहीं दोनों घायल किशोर बालक की पहचान भरतखंड गांव निवासी मो रजीम बैठा के 15 वर्षिय पुत्र मोहम्मद रफीक बैठा और जनार्दन ठाकुर के 17 वर्षिय पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में किया गया। वहीं घटनाक्रम के पश्चात आनन फानन में घायल दिलखुश कुमार को परिजनों ने सीएचसी परबत्ता में प्राथमिक उपचार कराया, जहां मौजूद चिकित्सक ने स्थिति गंभीर होने को लेकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

वहीं इधर शुक्रवार दोपहर बाद घायल मोहम्मद रफीक बैठा का भी स्वजनों ने सीएचसी परबत्ता में प्राथमिक उपचार कराया, जिसे स्थिति सामान्य होने को लेकर वापिस घर भेज दिया। वहीं पुछताछ में डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि मामला मारपीट से जुड़े हैं, जिसमें एक किशोर बालक देर रात को हीं रेफर कर दिया गया है, जबकि दूसरे मोहम्मद रफिक बैठा का प्राथमिक उपचार कर स्थिति सामान्य होने को लेकर वापिस घर भेज दिया गया है। वहीं इस मामले पर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि मुझे इस मामले पर घायल परिजनों द्वारा अब तक लिखित शिकायत नहीं की गई हैं। इसके अद्यतन यदि घायल परिजनों द्वारा लिखित शिकायत आएगी तो संबंधित लोगों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *