नवगछिया- रंगरा प्रखंड संसाधन केंद्र में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी कुमार निर्मला ने किया। वहीं उन्होंने उच्च माध्यमिक विद्यालय तीनटंगा दियारा के छात्र डाल्टन कुमार को मैट्रिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रखंड का नाम रोशन करने के उपलक्ष में प्रशस्ति पत्र एवं मेमेटों भेंट किया गया। वहीं दूसरी तरफ भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल एवं नवगछिया के आवासीय ज्ञानदीप विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम अंतर्गत शिक्षा का अलख जगाने को लेकर सर्वश्रेष्ठ विद्यालय संचालन का प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। मौके पर आदर्श मध्य विद्यालय के प्राचार्य बलराम रजक, वाजिद खान, संजीव कुमार, न्यूटन कुमार सहित कई शिक्षक कर्मियों की उपस्थित रही। वहीं नवगछिया के ज्ञानदीप में प्राचार्य दीपक कुमार झा ने झंडोत्तोलन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को निर्देशक पंकज कुमार झा ने पुरस्कृत किया। वहीं दूसरी तरफ भवानीपुर के मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में भी झंडोत्तोलन प्राचार्य विश्वास झा के द्वारा किया गया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ विद्यालय संचालन के लिए नवगछिया के दो विद्यालयों को मिला प्रशस्ति पत्र ।।
सर्वश्रेष्ठ विद्यालय संचालन के लिए नवगछिया के दो विद्यालयों को मिला प्रशस्ति पत्र ।।
