भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समिप मारुती भेन व मोटरसाइकिल मे टक्कर होने से.दो लोग घायल ।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मोटरसाइकिल व मारुती भैन ने ओभर टेक करने के दौरान घटना घटी ।जिसमें रोशन कुमार,प्रिति देवी असरगंज का रहने वाले थे.।गंभीर रुप घायल होने मुगेंर सदर ,अस्पताल परिजनों द्वारा ले जाया गया।।घटना कि जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुच कर मोटरसाइकिल व मारुती भैन को जब्त करते हुए थाना लाया गया।पुरे मामले कि छानबीन मे पुलिस जुट गई हैं।
सुलतानगंज फतेहपुर गांव के समिप मारुती भैन व मोटरसाइकिल मे टक्कर होने पर दो लोग गंभीर रुप से घायल।
सुलतानगंज फतेहपुर गांव के समिप मारुती भैन व मोटरसाइकिल मे टक्कर होने पर दो लोग गंभीर रुप से घायल।
