24 घंटे में भागलपुर में सड़क हादसे में दो लोगो की मौत , एक घायल सड़क भी किया जाम
अमरजीत सिन्हा , भागलपुर
भागलपुर ( बिहार ).जीरोमाइल बायपास टोल प्लाजा के समीप ट्रक और ट्रकटर में आमने सामने हुई जबरदस्त टक्कर ,टक्कर में ट्रकटर का डाला टूट गया और बगल से जा रहे बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गयी वही दूसरा जख्मी हैं जख्मी शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया की मै और मेरा दोस्त अरविंद कुमार शाह (मृतक )जीरोमाइल से खिरिबँध के तरफ जा रहे थे टोल प्लाजा से आगे रुक कर पीसाव कर रहे थे उसी समय बायपास के तरफ से आ रहे ट्रक तथा जीरोमाइल के तरफ से एक ट्रकटर में टक्कर हो गयी जिसमे ट्रक्टर का डाला टूट कर बाइक साहित हम लोगो को अपने चपेट में ले लिया मौके पर मेरा दोस्त अरविंद कुमार शाह की मौत हो गयी …!!!