Site icon INQUILAB INDIA

अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से दो लोग घायल ।।

Screenshot 2022 0727 085717

नवगछिया। झंडापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 मरवा के समीप सोमवार की सुबह करीब 7 बजे सावन की दूसरी सोमवारी पर मरवा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मंदिर जल चढ़ाने जाने के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार श्रद्धालु को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में झंडापुर बाजार के वस्त्र व्यवसाई पवन डोकानिया और पंकज चौधरी बताया शामिल है। जानकारी के अनुसार पंकज और पवन दोनो मित्र सावन की दूसरी सोमवारी पर मोटरसाइकिल से मरवा जल चढ़ाने जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने दूसरे ट्रक का ओवरटेक कर आगे निकलने के होड़ में मोटरसाइकिल सवार को सामने से धक्का मार दिया। बताया जा रहा है हादसे में पीछे बैठे पवन डोकानिया बुरी तरह घायल हुए हैं। वही मोटरसाइकिल चला रहे पंकज चौधरी के सिर में गंभीर जख्म है।

आननफानन में ग्रामीणों ने पवन को बिहपुर सीएचसी लेकर गए जहां उनकी गंभीर हालत देखकर डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। वही परिजन उनका इलाज एक निजी क्लिनिक में करा रहे हैं। डॉक्टर ने बताया कि पवन के सीना और पंजरे की कई हड्डियां टूट गई है। उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन पर रखा गया है। उनकी हालत बहुत ही चिंताजनक बताई गई है। खबर लिखे जाने तक़ बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने की बात कही जा रही थी। वही पंकज का इलाज झंडापुर के एक निजी डॉक्टर से कराया गया। इधर घटना की खबर पवन के घरवालो को मिलते ही सभी रोते बिलखते भागलपुर पहुंचे। पवन हर सोमवारी मरवा मंदिर जल चढ़ाने जाते थे। हादसे के बाद पवन की पत्नी, पुत्र-पुत्री समेत सभी का रोरोकर बुरा हाल है। इस बारे में झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी नही मिली है।

Exit mobile version