खरीक NH 31 पर हथियार के बल पर लूटपाट व हंगामा करते दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार ।। Inquilabindia

खरीक NH 31 पर हथियार के बल पर लूटपाट व हंगामा करते दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार ।। Inquilabindia

GridArt 20220525 081147269 scaled
  • हथियार लेकर एक फरार

नवगछिया। खरीक थाना पुलिस ने सोमवार की आधी रात को थाना क्षेत्र के एनएच 31 ( NH31 ) पर लूटपाट होने की गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शराब के नशे में हंगामा करते दो कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के कठेला निवासी कुख्यात अपराधी निगम चौधरी और केशव चौधरी बताया जाता है। वही मौके से एक शातिर अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर हथियार लेकर भागने सफल रहा।

मौके से गिरफ्तार दोनो कुख्यात की तलासी में कुछ बरामद नहीं हो सका। मौके से एक पल्सर मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। खरीक ( KHARIK ) थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनो कुख्यात पूर्व में भी आपराधिक कांड में जेल जा चुका है। मारपीट, छिनतई, गोलीबारी, रंगदारी, पुलिस पर हमला, चोरी समेत निगम पर चार और केशव पर दो आपराधिक मामले खरीक थाने में दर्ज हैं। बताया कि दोनों कठेला के कुख्यात ऋषव चौधरी गिरोह का सदस्य है।

NH 31 व 14 सड़क पर लूट छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं। मामले को लेकर खरीक थाने में कांड दर्ज कर दोनो अपराधी का खरीक पीएचसी में मेडिकल जांच किया गया जिसमें शराब की पुष्टि हुई। मंगलवार को दोनो अपराधी को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *