विदेशी शराब लदी दो मारुति कार जप्त, चार कारोबारी गिरफ्तार ।। Inquilabindia

IMG 20220519 090153
  • ऑफिसर चॉइस ब्रांड की 750 एमएल की 99 बोतल, कुल 74 लीटर शराब बरामद

नवगछिया। रँगरा थाना पुलिस ने मंगलवार की रात्री करीब साढ़े आठ बजे वाहन जांच के क्रम में विदेशी शराब से लदी दो मारुति कार से कुल 74 लीटर6 विदेशी शराब बरामद किया है। वही मौके से पूलिस द्वारा दोनो कार चालक समेत चार शराब कारोबारीयों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी देते हुए रँगरा थानाध्यक्ष महताब खान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि विदेशी शराब से भरी दो उजले रंग की आई 20 और ओमनी मारुति कार थाना क्षेत्र होकर गुजरने वाली है।

तदुपरांत थानाध्यक्ष ने बिना देर किए पुलिस टीम के साथ रँगरा चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। इस क्रम में कुर्सेला की ओर से तेज रफ़्तार में दो मारुति कार आकर रँगरा चेक पोस्ट से कुछ मीटर की दूरी पर रुकी। वही सभी कार सवार वाहन से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस बलो ने खदेड़कर चारो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया।

वही उक्त दोनो कार की तलासी के क्रम में ओमनी कार के सीट के नीचे व आगे पीछे डिक्की में छिपाकर रखे गए ऑफिसर चॉइस ब्रांड की 13 बोतल और आई 20 कार से 86 बोतल सभी 750 एमएल की 99 बोतल, कुल मात्रा 74 लीटर विदेशी शराब के साथ दोनो कार को जप्त कर लिया गया।

वही मौके से गिरफ्तार शराब कारोबारियों में सुल्तानगंज के शाहाबाद निवासी मनोज कुमार भारती, पंकज मंडल, अजित कुमार और रूदल मंडल बताया जाता है। पूछताछ में चारो ने पुलिस को बताया कि असम से सुल्तानगंज शराब लेकर जा रहा था। मामले को लेकर रँगरा थाने में उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर चारो का रँगरा पीएचसी में मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *