आग से दो घर जले, लाखों की संपत्ति जलकर राख

Lead 5 4

श्रवण आकाश, भागलपुर। शुक्रवार की देर रात प्रखंड के धरमपुररत्ती पंचायत के कोरचक्का पूर्वी भाग में अगलगी की घटना में एक ही परिवार के दो भाईयों का घर स्वाहा हो गया। अगलगी में मजदूर अदालत यादव व मदन यादव के घर में रखा 40 हजार नकद समेत पक्का मकान में रखा अनाज, जेवर, वर्तन, कपड़े व फर्नीचर, जरूरी कागजात

समेत करीब पांच लाख रूपया की संपत्ति भी राख हो गई। ग्रामीणों ने स्थानीय अधिकारी व फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। जबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाती तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। शनिवार की सुबह बिहपुर आरओ आमिर हुसैन भी मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों की जांच हो रही है। वहीं गृहस्वामी में मायूसी छा गयी है।

इंक़लाब इंडिया भारत का सर्वाधिक भरोसेमंद न्यूज पोर्टल में से एक है। यहां आपको हर छोटी -बड़ी खबरों से रूबरू होने को मिलेगा। देश के प्रमुख शहर के साथ बिहार झारखंड के प्रत्येक जिलों से हमारी रिपोर्टिंग कार्य प्रगति पर है, अगर हमारे पोर्टल के माध्यम से अपने व्यवसाय को बढ़ावा देना चाहते हो तो जल्द संपर्क करे आपकी सहायता करने में हमें गौरवान्वित महसूस करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *