ब्यूरो रिपोर्ट, श्रवण आकाश, खगड़िया – खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत अररिया गाँव में विश्व महामारी कोरोना की खात्मा को मद्देनजर रखते हुए दो दिवसीय रामध्वनि महायज्ञ का आयोजन हो रही है, साथ ही साथ गाँव, प्रखण्ड, जिला के सुख शांति को लेकर भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान राम से प्रार्थना करते दिखे । वही रामध्वनि महायज्ञ से पुरा इलाका हरे राम और हरे कृष्ण महामंत्र की मधुर ध्वनि गुंजायमान हो चुकी है। वहीं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ के लिए खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है । इस रामधुनी महायज्ञ में भाग लेने वाले धर्म मंडल उपेंद्र महंत महिला मंडली नेपाल विजय महंत गढ़िया मानसी अरुण महंत खट्टा गौछारी ऋषि देव महंत लालमणि महंत नरेश महंत आदि की मुख्य सहयोगी दिख रही है। मौके पर मुखिया शीला देवी और उनके प्रतिनिधि कुमार गौरव, वार्ड सदस्य रीता देवी, वार्ड सदस्य पूजा कुमारी, अनुज कुमार, सनोज कुमार, हरी लाल यादव, अजय, सज्जन, सकलदेव यादव, अजीत यादव, बीएमपी शोभा कांत यादव, पूर्व कनिया अभियंता जनार्दन यादव, राम पुकार यादव, सुबोध यादव, सुधीर यादव, गाजो कुमार, राकेश कुमार, विधान यादव, प्रियदर्शी चितरंजन कुमार, ओम प्रकाश यादव, सिंपू कुमार, चंद्रहास कुमार, चंद्रवीर यादव, अनिरुद्ध यादव, साबित कुमार, मन रुद्र यादव, प्रकाश यादव, भारतीय विद्या निकेतन के प्राचार्य अमन कुमार सहित समस्त ग्रामवासियों मौजूद थे ।
विश्व महामारी कोरोना की पुर्ण रुपेण खात्मा हेतु दो दिवसीय रामध्वनि का आयोजन
