ऑटो सवार दो अपराधकर्मी देशी कट्टा और तीन गोली के साथ गिरफ्तार, ऑटो जप्त ।।
नवगछिया। शनिवार आधी रात को नवगछिया पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि खरीक के नदी थाना क्षेत्र के चोरहर भवनपुरा पुल पर ऑटो पर सवार दो अपराधी हथियार गोली के साथ चोरहर की तरफ प्रवेश कर रहे है। नवगछिया एसपी को सूचना संज्ञान में आते ही नदी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में त्वरित छापेमारी कर कार्यवाई का निर्देश दिया गया। वही पुलिस वाहन को देखकर ऑटो पर सवार दो अपराधकर्मी ने ऑटो को घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा।
जिसे मौजूद जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया। इस बारे में एसपी शुशांत कुमार सरोज ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी भवनपुरा निवासी मो सलीम और संदीप कुमार बताया गया। वही तलासी के क्रम में मो सलीम के कमर से लोडेड एक देशी कट्टा और संदीप के जेब से दो जिंदा गोली बरामद हुआ।
नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध नदी थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रविवार के दिन मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया। इस छापेमारी में नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एएसआई अनिल कुमार समेत दर्जनों सशस्त्र बल शामिल थे।