- पकरा लक्ष्मीपुर से 5 सौ ग्राम देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, सिमरा में नशे में हंगामा करते शराबी गिरफ्तार
नवगछिया। थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर अलग अलग जगहों से शराब मामले में दो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बारे में नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि शुक्रवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर पकरा लक्षमीपुर में छापेंमारी कर 5 सौ ग्राम देशी शराब के साथ स्थानीय कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
वही दूसरी ओर पुलिस ने सिमरा गाँव मे छापेंमारी कर शराबी रंजीत यादव को हँगामा करते गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार रंजीत का मेडिकल जांच में अल्कोहॉल की मात्रा पाई गई। मामले को लेकर दोनो अभियुक्त के विरुद्ध नवगछिया थाने में मद्ध निषेध व उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर शनिवार के दिन नवगछिया पीएचसी में मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया।