नवगछिया। गोपालपुर थाना पुलिस ने सोमवार देर रात संध्या गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के पोखरिया चौक समीप छापेमारी कर एक युवक को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के तीनटँगा दियारा झल्लू दास टोला निवासी मंगेश कुमार बताया जाता है।
इस बारे में गोपालपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का मेडिकल जांच व माउथ एनेलाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। मामले को लेकर गोपालपुर थाने में उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर मंगलवार को उसे जेल भेजा गया। वहीं दूसरी ओर गोपालपुर पुलिस ने सोमवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया कोर्ट के वारंटी डिमहा निवासी दिलखुश यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया।