साईकिल चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार ।।

GridArt 20220526 084812134 scaled

नवगछिया। खरीक थाना पुलिस ने मंगलवार की आधी रात को चोरी की साइकिल होने की गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पूर्वी घरारी गाँव से दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्वी घरारी के मो. मेंनाज़ुल और छोटू दास बताया जाता है। पुलिस ने दोनो को साइकिल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया।

इस बारे में खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम पूर्वी घरारी के हरदेव दास के यहां आए बगरी निवासी अजय दास का साइकिल उसके द्वार पर से चोरी हो गई थी। जिसके बाद पीड़ित के आवेदन पर खरीक थाने में कांड संख्या- 129/22 दर्ज किया गया। जिसमे मो मेंनाज़ुल को नामजद अभियुक्त बनाया गया।

वही कुछ देर बाद ही ग्रामीणों ने चोरी की साइकिल के साथ मेनाज़ुल को गाँव से ही पकड़ लिया और खरीक थाने को सूचना देकर सौंप दिया। वही गिरफ्तार मेनाजुल के निशानदेही पर कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त गाँव के ही छोटू दास को पुलिस ने घर के समीप ही गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अभियुक्त चोरी कांड में शामिल रहता है। गिरफ्तार दोनो अभियुक्त का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *