नवगछिया। खरीक थाना पुलिस ने शनिवार देर शाम अंभो गाँव मे शराब होने की गुप्त सूचना पर ठाकुर सिंह को उसके घर से शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया। खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शराब का स्टॉक रखने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने ठाकुर सिंह के घर पर छापेमारी किया। घर की तलासी में शराब बरामद नही हो सकी। मौके से गिरफ्तार ठाकुर का मेडिकल जांच कराया जहां शराब की पुष्टि हुई। दूसरी ओर बगरी निवासी संजय यादव को मारपीट, जानलेवा हमले व अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गत 24 जनवरी को संजय ने पड़ोस के रंजीत यादव को मारपीट का सिर फोड़ दिया था। दोनो अभियुक्त का खरीक पीएचसी में कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया गया।
शराब व मारपीट मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार। ।
शराब व मारपीट मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार। ।
