टीवी के सबसे ज्यादा डांस चर्चित शो ‘झलक दिखला जा सीजन 10’ में एक और टीवी की बहू की एंट्री होने जा रही हैं. इस बार शो में बहुत से टीवी स्टार्स कंटेस्टेंट्स बनकर आए हैं. जल्दी ही शो में एक और टीवी एक्ट्रेस की धमाकेदार एंट्री होगी. वह शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए दाखिल होंगी. झलक की ये नई कंटेस्टेंट्स कोई और नहीं टीवी की सबसे चर्चित और मासूम चेहरे वाले सृति झा हैं. सृति झा के बिग बॉस में आने का जबरदस्त प्रोमो रिलीज हो चुका हैं.
कुमकुम भाग्य फेम सृति झा की होगी ग्रैंड एंट्री
झलक दिखला जा 10 के इस सीजन के लेटेस्ट प्रोमो में टीवी एक्ट्रेस सृति झा (Sriti Jha) धमाकेदार एंट्री लेती नजर आ रही हैं. शो में सृति को बॉस लेडी अंदाज में दिखाया गया है. सृति हाल में स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी सजन 12 में नजर आई थीं. इस शो में सृति ने कमाल का प्रदर्शन किया था. झलक के जरिए अब उन्हें छोटे पर्दे की संस्कारी बहू वाली इमेज तोड़कर ग्लैमरस अवतार दिखाने का एक और मौका मिल रहा है. प्रोमो में सृति नीली साड़ी में कमाल के डांस मूव्स दिखा रही हैं. झलक दिखला जा 10 के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इनमें निया शर्मा, रुबीना दिलैक, गश्मीर महाजनी, फैसल शेख,अमृता खानविलकर, शिल्पा शिंदे जैसे नाम शामिल हैं. शो के जज नोरा फतेही, करण जौहर और डांस दीवा माधुरी दीक्षित हैं.