- खनन विभाग के अधिकारी बिना चालान के बालू लदा ट्रक जप्त चालक-उपचालक गिरफ्तार थाना पुलिस के सहयोग से हुई कार्यवाई
बसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। थाना क्षेत्र NH 31 जिरोमाइल के समीप शुक्रवार को जिला खनन विभाग के अधिकारी ने नवगछिया थाना पुलिस के सहयोग से बिना चालान के ओवरलोड बालू लदा ट्रक संख्या- बीआर 10 जीबी 1311, जप्त किया गया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने ट्रक को जप्त कर मौके से ट्रक चालक और उपचालक को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देशरी नयाटोला निवासी गौतम यादव एवं उपचालक बांका रजौन के आशीष कुमार पासवान बताया जाता है।
Also Read….. INQUILAB ZINDABAD :- इंकलाब जिंदाबाद का अर्थ क्या हैं पढिए ।। Inquilabindia
नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि ट्रक भागलपुर से भटगामा जा रहा था। कागज नही दिखाने के बाद कार्यवाई की गई। मामले को लेकर नवगछिया थाने में कांड दर्ज किया गया। शनिवार को गिरफ्तार ट्रक चालक व उपचालक का नवगछिया पीएचसी में मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।