ट्रक टेंकर में टक्कर ,खालासी की मौत

IMG 20240424 WA0005

मंगलवार की लगभग चार बजे बिहपुर प्रखंड के झंडापुर थानान्तर्गत दयालपुर चौक के पास एनएच31 पर ट्रक व टैंकलारी में आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।जिसमें टैंकलारी के खलासी की मौत हो गई।जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है।जिसकी स्थिति नाजुक देखते हुए बिहपुर सीएचसी से डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया है।

टैंकलारी के मृतक ख्सलासी की पहचान बेगूसराय जिले के देवना निवासी मोनू खान व घायल ट्रक चालक की पहचान बेगूसराय जिले के बरौनी थानाक्षेत्र के पपरौल वार्ड नंबर 11 के मौलानाबाद निवासी अनवर के रूप में हुई है।झंडापुर पुलिस द्वारा दोनों के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दिया।जिसके बाद परिजन झंडापुर व मायागंज पहुंचें।खलासी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को उनके स्वजनों को सौंप दिया।मिली जानकारी के अनुसार टाईल्स लदा ट्रक नंबर आरजे 16जीए 5781 राजस्थान से भागलपुर जा रही थी।वहीं तेल टैकलारी खगड़िया की ओर जा रही थी।मंगलवार की अल सुबह लगभगचार बजे दयालपुर चौक के पास दोनों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई।जिसमें ट्रक सड़क किनारे ही पलट गया।ट्रक का चालक व खलासी को हल्की चोट लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *