मसदी मौजा में बिहार सरकार के जमीन पर मिट्टी काटअ ग्रामीणों को परेशानी।।

मसदी मौजा में बिहार सरकार के जमीन पर मिट्टी काटअ ग्रामीणों को परेशानी।।

IMG 20220508 WA0014

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड मसदी मौचा मे बिहार सरकार के जमीन पर अबैध मिट्टी खनन मामले मै।ग्रामीणों ने बताया कि बिहार सरकार के 7कट्टा जमीन मसदी मौजा मे हैं।इसका देखरेख जदयु नेता प्रमोद मंडल द्वारा किया जा रहा।ग्रामीणों कि जनहित के बिहार सरकार के जमीन से मिट्टी खनकर किया जा था।जिससे जलजमाव होने से आसपास के किसानों एंव पशुओं को राहत हो सके।इसके लिए कमरगंज पंचायत के मुखिया भरत यादव ने बिहार सरकार जमीन पर मिट्टी खनन.कर रहे लोगों रोक दिये गए।जिससे किसानों एंव पशुओं को जलजमाव नहीं होने पर किसानों एंव पशुओं पानी के लिए परेशानी का सामना करना पडेगा। वहीं कमरगंज पंचायत के मुखिया भरत कुमार ने बताया किसानों एंव पशुओं के लाभ के लिए बिहार सरकार के जमीन पर एन ओसी के लिए आवेदन देने वाले थे।तबतक मे ग्रामीणों से पता चला कि प्रमोद मंडल.द्वारा बिहार सरकार के जमीन काट कर फोरलेन मे मिट्टी बेचा जा रहा हैं ।जब स्थल निरक्षण करने पहुचे तो देखा कि कमरगंज पंचायत बहियार मे बिहार सरकार के जमीन कि मिट्टी कटाई हो रहा था।इसकी सुचना सीओ शंभुशरण राय को दुरभाष देने पर सीओ के आदेश पर मिट्टी काटाई काम को रोक दिये।तभी ड्राइवर ने ठिकेदार से बातचीत कर हमसे बातचीत कराए तभी ठिकेदार धन्नजय कुमार सिंह.ने बताया कि प्रमोद मंडल द्वारा मिट्टी काटाई एग्रीमेंट किये गए हैं।जिसमें बर्तमान अंचल रशीद मौजुद है।लेकिन ठिकेदार सीओ के आदेश पर तत्काल कार्य को बंद करा दिये हैं। .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *