भाजपा महिला मोर्चा द्वारा श्रद्धांजलि कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न ।। InquilabIndia

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा श्रद्धांजलि कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न ।। InquilabIndia

IMG 20211212 WA0026

11.12.2021 की शाम स्व. जनरल विपिन रावत जी और उनकी धर्मपत्नी सहित 11 वीर सपूतों के हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं में शहिद हुए जवानों को आनलाइन श्रद्धांजलि कवि सम्मेलन कवि साहित्य सागर मंच कि अध्यक्षा सह भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री कृति सागर के द्वारा दिनांक 11.12.2021 की शाम संपन्न हो गया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ अर्चना श्रेया बैंगलोर से थी। मुख्य अतिथि के रूप में आलोक कुमार आमंत्रित थे। श्रद्धांजलि के कार्यक्रम में देश के कई रचनाकार सहित बिहार के कई भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत कुमारी गुड़िया गौतम के द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। सच्ची श्रद्धांजलि के लिए सभी जुड़े महान रचनाकार व भाजपा कार्यकर्ता ने मिनट का मौन धारण किए।
सभी रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत कर सभी वीर योद्धाओं को अपनी श्रद्धाजंलियां अर्पित किए।
इस कार्यक्रम में कवि साहित्य सागर मंच के संस्थापक अशोक जाखड़ के द्वारा कहा गया हमारी धरती वीर की धरती है हमेशा आगे ही बढ़ेगी।गया जिले के पूर्व सांसद राम जी मांझी के द्वारा कहा गया कि आने वाले समय में भी जवान ही पैदा होते रहेंगे। भाजपा कार्यकर्ता टुल्लू सिंह के द्वारा कहा गया कि हमारी विपिन जनरल की एक ही नारा कि पहली गोली मेरी नहीं रहेगी। मोदी भक्त हीरालाल जी के द्वारा कहा गया हमलोग देश के लिए मर मिटने को तैयार हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देश के कई भाजपा कार्यकर्ता मयंक कुमार, मितू बाबा ,सौरभ कुमार आदि उपस्थित रहे। देश के कई रचनाकार डॉ मीना कुमारी परिहार, प्रो नगेंद्र नारायण सिंह, अरुण कुमार गौतम जी, सुधीर श्रीवास्तव ,अनंत राम चौबे अनंत, रचना सिंह बालिया, अशोक कुमार, नारायण दीक्षित व अन्य उपस्थित रहे।


कृति सागर द्वारा किए गए इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम की सभी ने भूरी -भूरी प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम के संचालक कवि तुलसी विश्वास व महान रचनाकार राष्ट्रीय श्रेया क्लब की संस्थापिका व कवि साहित्य सागर मंच की संयोजिका डॉ अर्चना श्रेया व कौस्तुभि द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *