Site icon INQUILAB INDIA

स्व.सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के जन्मोत्सव पर वृक्षारोपन

IMG 20240713 WA0004

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के संस्थापक  स्व.सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के जन्मदिवस पर  अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपन कार्यक्रम किया गया । बिहपुर प्रखंड के जमालपुर गाँव में वृक्षारोपन कार्यक्रम के क्रम में संगठन के प्रदेश संगठन प्रभारी समाजसेवी रजनीश सिंह ने कहा की जिस प्रकार से स्व.सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने समाज को एक करने का कार्य किया वह अतुलनिय है । वहीं संगठन के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह ने कहा की श्री गोगामेड़ी ने ईडब्लू एस की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ी और सवर्ण समाज को उसका हक दिलवाया । इसके लिए सवर्ण समाज हमेशा याद करेगा । वृक्षारोपन के मौके पर गोपीकृष्ण सिंह , बालकृष्ण सिंह, रामकृष्ण सिंह आदि मौजूद थे ।

Exit mobile version