वैक्सीनेशन कैम्प का टीएमबीयू कोविड सेल ने लिया जायजा।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अन्तर्गत मुख्यालय के तीन कॉलेजों में गुरुवार को वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया।
टीएनबी कॉलेज, एसएम कॉलेज और टीएनबी लॉ कॉलेज में गुरुवार को वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। तीनों कॉलेजों में एनएसएस के सहयोग से कैम्प लगाया गया था।
गुरुवार को टीएमबीयू कोविड सेल के संयोजक व डीएसडब्लू प्रो. राम प्रवेश सिंह, एनएसएस कॉर्डिनेटर डॉ अनिरुद्ध कुमार एवं कोविड सेल के सदस्य व विश्वविद्यालय पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने टीएनबी कॉलेज में चल रहे वैक्सीनेशन कैम्प का जायजा लिया। डीएसडब्लू ने कैम्प की व्यवस्था पर संतोष जताया और अधिक से अधिक छात्रों और आम जनों को वैक्सीन लेने की अपील की।
इधर पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि एसएम कॉलेज में शुक्रवार को भी वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जाएगा। उन्होंने कॉलेज की सभी छात्राओं को वैक्सीन लेने की अपील की। पीआरओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन काफी जरूरी है।
पीआरओ ने बताया कि कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के निर्देश पर आगे भी विश्वविद्यालय मुख्यालय और विभिन्न महाविद्यालयों में वैक्सीनेशन ड्राइव निरन्तर चलाया जाएगा। टीएमबीयू कोविड सेल सक्रिय रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है।
विश्वविद्यालय पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि गुरुवार को टीएनबी कॉलेज में 110, एसएम कॉलेज में 40 और टीएनबी लॉ कॉलेज में 80 लोगों को वैक्सीन दी गई। उन्होंने बताया कि गुरुवार को तीनों कॉलेजों को मिलाकर कुल 230 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन दी गई।