पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में रुद्र सेना का आक्रोश प्रदर्शन, देशविरोधी ताकतों के खिलाफ नारेबाजी

20250425 172130 scaled

बिहपुर (भागलपुर): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में रुद्र सेना संगठन द्वारा बिहपुर में जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए।

प्रदर्शन के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू चौधरी, सचिव राजेश कुमार, जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार समेत कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए और शहीदों के बलिदान का बदला लिया जाए।

प्रदर्शन में विक्की कुमार, रिक्की कुमार, कमल यादव, हेमंत कुशवाहा और अमन कुमार जैसे युवा कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे हमलों का माकूल जवाब दिया जाना चाहिए।

रुद्र सेना संगठन ने यह भी ऐलान किया कि अगर आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में और भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन ने सैलानियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

प्रदर्शन शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन जनभावनाएं बेहद तीव्र रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *