नगर सरकार भवन मे पटना से पहुचे स्वच्छता मिशन के टिम ने सुखा व गिला कचरा से शहर के लोगों कैसे मिलेगा रोजगार।।
भागलपुर सुलतानगंज के नगर सरकार भवन मे सरकार के द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत पटना से पहुचे स्चच्छता मिशन के टिम के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक कि अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी शंभुशरण राय ने कि।बैठक मे मुख्य अतिथि सभापति नीलम देवी एंव.पटना के टिम अनिल कुमार गुप्ता, आयशा राज,ज्योति कुमारी, गौरव कुमार, अंकित आनंद उपस्थित थे।बैठक मे नगर सरकार एंव आवास विभाग द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन रुल्स के आलोक मे नगर परिषद के अन्तर्गत निकलने.वाले ठोस अपशिष्ट का मात्रा एंव गुणवत्ता को लेकर पांच दिवसीय क्षेत्रों मे अध्ययन सह कार्यशाला का शुभारंभ किए गए।बैठक के दौरान पटना से पहुचे स्वच्छता टिम के सदस्य अनिल कुमार गुप्ता ने संम्बोधित करते हुए कहा कि शहर मे कचरा का क्या मात्रा के बारे मे जानकारी लेते कहा कि कचरा से शहर के लोगों को कैसे रोजगार मिलेगा ।और कचरा से खाद कैसे बनेगा तमाम बातों को लेकर विस्तार से बताया गया।और कचरा को जलाना नहीं हैं, न ही गंगा मे प्रभावित करना हैं,और कढ्ढे मे भी कचरा नहीं देना हैं।सभी कचरा को एकेतृत कर उसे उत्पाद करना हैं।जैसे गैस,खाद सहित अन्य रोजगार के बारे मे बताते हुए ।शहर के लोगों को रोजगार मिल सके इसके लिए बिहार सरकार एंव भारत सरकार द्वारा विभिन्न शहरों मे कार्य की प्रगति दि जा रही। जो शहर के लोग अच्छे कार्य करेगें उसके लिए सरकार द्वारा पुरस्कृत करने कि बात कही गई।।जिससे शहर के लोगों को रोजगार मिल सके।।इस दौरान नगर के सफाई कर्मचारी सहित तमाम कर्मी मौजुद थे।