अमरजीत सिंह संवादाता भागलपुर
_सेल्फी लेने के दौरान दो दोस्तों की डूबने से मौत
बिहार के भागलपुर में दो अलग-अलग गंगा घाटों पर तीन युवक को डूबने से मौत हो गई , बताया जा रहा है पहली घटना बुढ़ानाथ गंगा घाट की बताया जा रहा है स्थानीय लोगों के माने तो सेल्फी लेने के चक्कर में युवक गहरे पानी में चला गया और तेज धार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया ।

नवगछिया के रहने वाले सुबोध राय के 18 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार भागलपुर स्थित सराय किराए के मकान में रहते थे जो सावन के लास्ट सोमवारी में गंगा स्नान करने के लिए अपने दोस्त आदर्श कुमार के साथ बुढ़ानाथ गंगा घाट पर पहुंचे थे , जिसे डूबने से दोनों दोस्तों की मौत हो गई आनन-फानन में इनकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई , मौके पर पहुंचे प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी , एसडीआरएफ टीम 3 घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे , हालांकि समाचार लिखे जाने तक नवगछिया के रहने वाले सौरव कुमार का शव बरामद की गई , इधर एसडीआरएफ के टीम आदर्श की शव खोजबीन कर रहे हैं , हालांकि आपको बता दें घटना सोमवार की दोपहर 12:00 बजे की बताई जा रही है , हालांकि प्रशासन की उपस्थिति नहीं रहने से खुलेआम लोग गंगा स्नान कर रहे हैं , जिससे आए दिन हादसा होते रहता है। परिजन को खबर मिलते ही दहाड़ मार कर रो रहे हैं इधर बरारी गंगा घाट पर एक युवक की डूबने से मौत हुई है …..